CORONA
File Pic

    Loading

    पुडुचेरी/ पोर्ट ब्लेयर: पुडुचेरी में बुधवार सुबह नौ बजे समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 121 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.19 लाख हो गई। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,772 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज को मधुमेह की बीमारी थी। 

    पुडुचेरी से (93), कराइकल से (18) और माहे और यनम से पांच-पांच मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में 1,327 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है। इस दौरान 177 लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद बीमारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,16,203 हो गई। यहां संक्रमण दर 1.99 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.49 और स्वस्थ होने की दर 97.40 प्रतिशत है। 

    टीकाकरण के मोर्चे पर 37,646 स्वास्थ्य कर्मियों को और अग्रिम मोर्चे के 22,944 कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। कुमार ने बताया कि अब तक 6.14 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 7,496 हो गए हैं। 

    स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में अब बस नौ मरीजों का इलाज चल रहा है और ये सभी दक्षिण अंडमान जिले में हैं जबकि दो अन्य जिले कोविड-19 से मुक्त हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि अंडमान में संक्रमण की दर 1.78 प्रतिशत है। यहां कुल 2,38,578 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। 

    इस बीच, स्वास्थ्य सचिव आर एन शर्मा ने मंगलवार को बताया कि केंद्रशासित प्रशासन को टीके की 22,000 खुराकें और मिली हैं। ऊधर, अरुणाचल प्रदेश में 431 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 40,814 हो गए जबकि दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 193 हो गई है। 

    स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये मामलों में सर्वाधिक 101 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में, इसके बाद पूर्वी सियांग (63), चांगलांग (36), लोहित (27), अपर सुबनसिरी और पापुमपारे में 24-24 मामले, पश्चिमी कामेंग (23), तवांग में 22 और लोअर सुबनसिरी में 14 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा लोअर दिबांग वैली और पश्चिम सियांग जिलों में 13, अंजॉ और नामसाई में 11-11, तिराप में 10, पूर्वी कामेंग में आठ, कामले में सात, लेपारदा में छह, लोंगडिंग में पांच, अपर सियांग में तार, कुरुंग कुमे में तीन, लोअर सियांग और पाक्के केसांग में दो-दो और एक-एक मामल शी-योमी और क्रा दादी से सामने आया। 

    अधिकारी ने बताया कि राज्य में 4,004 लोगों का कोविड-19 के लिए अब भी इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 36,617 हो गई है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 89.72 प्रतिशत है जबकि संक्रमण की दर 8.16 प्रतिशत है। कुल मिलाकर, राज्य में 8,33,600 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 5,277 की मंगलवार को जांच हुई। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 7,23,383 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। (एजेंसी)