केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक कोरोना से संक्रमित 

Loading

नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकरी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने आज कोरोना टेस्ट कराया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे कोई तकलीफ नहीं है और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें.”

तीसरे केद्रीय मंत्री जो कोरोना वायरस से संक्रमित 
ज्ञात हो   की श्रीपाद नायक तीसरे केंद्रीय मंत्री है  कोरोना वायरस  से संक्रमित पाए गए है. इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिनका इलाज हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदंता अस्पताल में किया जा रहा है.