File Pic
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने गुरुवार को कहा कि, 24 राज्यों में एक्टिव मामलों में पिछले कई दिनों गिरावट देखी जा रही है। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। वहीं रिकवरी रेट 85 से बढ़कर 90 प्रतिशत हो गई है।” देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Joint Secretary Lov Agrawal) ने यह बात कही। 

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “पिछले 24 घंटों में देश में 2,11,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। सक्रिय मामले 8.84% हैं। 10 मई को देश में 37,45,000 सक्रिय मामले थे जो अब 24,19,000 रह गए हैं।” उन्होंने कहा, “3 हफ्ते पहले 531 ज़िलों में रोज़ 100 नए मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए जाते थे, अब ऐसे ज़िले 359 रह गए हैं।”

    अग्रवाल ने कहा, “देश में आज 2,83,000 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं। 23 राज्य देश में ऐसे हैं जहां प्रतिदिन रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट अब 90% हो गई है।” उन्होंने कहा, “पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 21,00,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट देश में 10.45% रह गई है।”

    18-44 साल के बीच के 1.39 करोड़ को लगी वैक्सीन 

    संयुक्त सचिव ने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा अब तक 45 साल से अधिक आयु के 14.85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक 1.39 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं।”

    दूसरी लहर अपने पतन की ओर 

    नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा, “यह आश्वस्त करने वाला है कि हम दूसरी लहर के पतन पर हैं, और यदि समय आने पर प्रतिबंध व्यवस्थित रूप से खुलते हैं तो यह कायम रहेगा।”