bird flu
बर्ड फ्लू (fफाइल फोटो)

    Loading

    नई दिल्ली: एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) की हरियाणा की निगरानी इकाई ने भारत (India) में मानव में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के पहले दस्तावेजी मामले की महामारी संबंधी जांच शुरू की है, जिसमें 11 वर्षीय लड़के की हाल में संक्रमण से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई थी।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्चे को हरियाणा के गुड़गांव से एच5एनएक्स का पहला मानव मामला बताया गया है। पशुपालन विभाग को क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कोई संदिग्ध मामला नहीं मिला है और एहतियात के तौर पर 10 किलोमीटर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।   

    इसके अलावा, पशुपालन विभाग और राज्य सरकार की निगरानी इकाई के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) महामारी संबंधी जांच कर रहा है और उपयुक्त कदम उठाये गए हैं।(एजेंसी)