Kalka Mail, Netaji Express

Loading

नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती (Birth Anniversary) के अवसर पर रेलवे ने अपनी सबसे पुरानी ट्रेनों (Old Trains) में शामिल कालका मेल (Kalka Mail) का नाम बदल दिया है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अब इस ट्रेन का नाम नेताजी एक्सप्रेस (Netaji Express) कर दिया है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने दी है।

गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “नेताजी के पराक्रम ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंचा दिया। मैं नेताजी एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ उनकी जयंती मनाने के लिए रोमांचित हूं।”

उल्लेखनीय है कि एक जनवरी 1866 को कालका मेल पहली बार पटरी पर दौड़ी थी। उस समय इस ट्रेन का नाम 63 अप हावड़ा पेशावर एक्सप्रेस था।वहीं 80 साल पहले यानी 18 जनवरी 1941 को अंग्रेजों को चकमा देकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इसी ट्रेन पर धनबाद जिले के गोमो जंक्शन से सवार होकर निकले थे। नेताजी की यादों से जुड़ी होने के कारण रेलवे ने कालका मेल का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया है।

 

इससे पहले तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 23 जनवरी 2009 को धनबाद जिले के गोमो जंक्शन का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो किया था। इस समय हावड़ा कालका मेल स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही है।

फिलहाल यह ट्रेन 02311 अप और 02312 डाउन बनकर चल रही ट्रेन अपने पुराने नंबर 12311 अप और 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस बनकर चलेगी।