It is too early to say anything about the Kozhikode plane crash: AAIB

Loading

नयी दिल्ली.  विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के प्रमुख अरबिंदो हांडा ने कहा कि एअर इंडिया(AirIndia) एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं और घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दुर्घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा विमान (दुर्घटना एवं घटना की जांच) नियम 2017 तथा आईसीएओ अनुलग्नक 13 के तहत जांच की जा रही है। उन्होंने पीटीआई-भाषा को मंगलवार रात को ईमेल के जरिए दिए गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘चूंकि जांच का उद्देश्य दुर्घटनाओं और घटनाओं को रोकना है, इसलिए सभी कारणों की गहन जांच की जाएगी। दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।” हांडा एएआईबी के महानिदेशक हैं।

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अनुलग्नक 13 में विमान दुर्घटना और घटना की जांच पर अंतरराष्ट्रीय मानक और सुझाए गए तरीके शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) तलाश कर लिया गया है। यह पूछे जाने पर कि प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को कब तक पेश किए जाने की उम्मीद है, हांडा ने कहा, ‘‘एयर इंडिया (AirIndia) एक्सप्रेस बी- 737 विमान वीटी-एएक्सएच की दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच करने के लिए साक्ष्य इकट्ठा करने का कार्य प्रगति पर है।” गौरतलब है कि गत शुक्रवार को केरल के कोझिकोड में विमान दुर्घटना में दो पायलट सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई।