Modi

Loading

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज  ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इसे हमारी कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा। प्रधानमंत्री करदाताओं के लिये कर-अनुपालन को और आसान बनाने तथा ईमानदारी से कर देने वालों को पुरस्कृत करने की दिशा में कर सुधारों के अगले चरण का उद्घाटन करेंगे। 

 

 

मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘बृहस्पतिवार, 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत की जाएगी। यह हमारी कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और मजबूती देगा। यह कई ईमानदार करदाताओं के लिये फायदेमंद होगा जिनकी कड़ी मेहनत देश को आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है।”