अब मोदी सरकार ने बदली कोरोना की दवाएं

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Corona) ने जमकर तबाही मचाई। इस महामारी की वजह से रोज़ाना लाखों लोग संक्रमित (Corona Positive) हो रहे हैं, वहीं हज़ारों लोग इस दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। महामारी इतनी भयंकर रूप ले चुकी हैं, जिसकी वजह से अब लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति को देख सरकार (Indian Government) ने भी कई नए बड़े कदम उठाए हैं। जिसमें से सबसे अहम है कोरोना की दवाईयां (Corona Medicine)। सरकार ने महामारी से लड़ने के लिए कई नई दवाएं पेश किए हैं, जो स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के साक्ष्य और अनुभव के आधार पर हैं। साथ ही नए दिशा निर्देश (New Guidelines) भी जारी किए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से…

    लक्षण न होने पर भी पॉजिटिव-

    कई मरीजों में देखा गया है कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं। ऐसे में उन्हें कोरोना से जल्द से जल्द ठीक होने के लिए-

    • खुद को घर में आइसोलेट कर लें 
    • 6 मिनट का वॉक कर टेस्ट करें 
    • संक्रमित होने पर मास्क लगाएं, हैंडवाश करते रहें और दूरी बनाएं रखें 

    अगर कोरोना लक्षण हल्के हों तो-  

    • घर में आइसोलेट हो जाएं 
    • 6 मिनट का वॉक कर टेस्ट करें
    • मास्क लगाएं, हैंडवाश करते रहें और दूरी बनाएं रखें  
    • अपना नियमित रूप से ऑक्सीजन मापें और सांस पर ध्यान दें
    • ज़रूरत लगने पर कफ और बुखार की दवा लें
    • अगर ज़्यादा कफ महसूस हो रहा है तो अस्थमा इनहेलर का उपयोग करें 

     

     

    साधारण या ज़्यादा लक्षण- 

    • मॉडरेट या सामन्य से ज़्यादा लक्षण हो तो अस्पताल में भर्ती करें 
    • ज़्यादा लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह से आईसीयू में दाखिल करें 

    कैसे करें 6 मिनट वॉक टेस्ट- 

    • अपनी उंगली में ऑक्सीजन लगाकर 6 मिनट तक पैदल चलें 
    • अगर ऑक्सीजन 3-4 प्रश गिर जाए या फिर 94 फीसदी से नीचे जाए तो हॉस्पिटल जाएं

    ज़रूरत पड़ने पर ये टेस्ट करवाएं- 

    • सीबीसी 
    • ग्लूकोज़ 
    • यूरिन 
    • सीएफटी 
    • केएफटी 
    • सीआरपी 
    • एस फेरिटिन 
    • डी डाइमर 
    • एलडीएच चेस्ट एक्सरे 
    • हाई रेजोल्यूशन सीटी

    डॉक्टर की सलाह से लें ये दवाईयां- 

    • रेमडेसिविर 
    • स्टेराइड्स 
    • एंटी-कोगुलेंट्स 
    • टोसिलीजुमैब