Railway

Loading

नई दिल्ली: भारतीय रेल मंत्रालय (Indian Rail Ministry) ने फेस्टिवल सीजन (Festival Season) को देखते हुए 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों  (Special Train) के संचालन की मंजूरी दे दी है. मंगलवार को आदेश जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा, “ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. इन सेवाओं के लिए किराया विशेष ट्रेनों के लिए लागू किराए जितना होगा.”

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के वजह से बंद ट्रेनों को अनलॉक के तहत धीरे धीरे फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे मई महीने से विभिन्न रूटों पर 200 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. 

थर्ड एसी कोचों वाली गाडियां चलेगी 
रेलवे से मिली जानकरी के अनुसार जोनल विभाग इस दौरान थर्ड एसी कोचों वाली गाड़ियों का संचालन करेगा. इस दौरान कोरोना को लेकर बनाएं नियम इन ट्रेनों में भी शामिल होगा. 196 ट्रेनों में से कई ट्रेने साप्ताहिक तो कई रोजाना चलाई जाएँगी.