निर्दलीय विधायक रमिला खरिया (Photo Credits-ANI Twitter)
निर्दलीय विधायक रमिला खरिया (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: नेताओं के गुंडागर्दी के कई मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला राजस्थान (Rajasthan) से सामने आया है जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार राज्य की एक महिला विधायक पर हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। दरअसल इस पुलिस वाले ने विधायक के भतीजे की बाइक रोककर चालान काटा था। जिससे गुस्साई विधायक ने कॉन्स्टेबल को तमाचा जड़ दिया।

    ज्ञात हो कि यह पूरा मामला राजस्थान के बांसवाडा जिले के कुशलगढ़ का है। इलाके से निर्दलीय विधायक रमिला खरिया अपने भतीजे के पुलिस वाले द्वारा चालान काटने से इतना गुस्सा गई कि उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया। इस हेड कॉन्स्टेबल का नाम महेंद्र नाथ सिंह बताया जा रहा है।

    गौर हो कि पुरे मामले में पुलिस वाले ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही विधायक की इस हरकत से लोगों में नाराजगी भी है। सिंह का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान उन्होंने बाइक सवार सुनील बारिया को रोका था। लेकिन उसे गुस्सा गए और कॉलर पकड़ कर धमकी दी कि नौकरी से निकलवा देंगे।