Recover from covid-19 exceeds national average in 21 states, union territories: central government

Loading

नई दिल्ली. दिल्ली, गुजरात और उत्तरप्रदेश सहित 21 राज्यों में कोविड-19 से ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत 60.77 फीसदी की तुलना में ज्यादा है। यह जानकारी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6.73 लाख और मृतकों की संख्या 19,268 हो गई है। इसने कहा कि भारत सरकार द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए सामूहिक प्रयास के कारण अभी तक 4,09,082 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपलोड आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,44,814 लोगों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि रविवार को ठीक हो चुके लोगों की संख्या इलाज करा रहे लोगों से 1,64,268 अधिक है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,856 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘इसके साथ ही देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 60.77 फीसदी है।” इसने कहा, ‘‘21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।” इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगढ़ (85.9 फीसदी), लद्दाख (82.2 फीसदी), उत्तराखंड (80.9 फीसदी), छत्तीसगढ़ (80.6 फीसदी), राजस्थान (80.1 फीसदी), मिजोरम (79.3 फीसदी), त्रिपुरा (77.7 फीसदी), मध्यप्रदेश (76.9 फीसदी), झारखंड (74.3 फीसदी), बिहार (74.2 फीसदी), हरियाणा (74.1 फीसदी), गुजरात (71.9 फीसदी), पंजाब (70.5 फीसदी), दिल्ली (70.2 फीसदी), मेघालय (69.4 फीसदी), ओडिशा (69.0 फीसदी), उत्तरप्रदेश (68.4 फीसदी), हिमाचल प्रदेश (67.3 फीसदी), पश्चिम बंगाल (66.7 फीसदी), असम (62.4 फीसदी) और जम्मू-कश्मीर (62.4 फीसदी) प्रमुख हैं।(एजेंसी)