Dharmendra Pradhan
File Photo

Loading

नई दिल्ली: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकरी खुद मंत्री ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, ‘ कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूँ और स्वस्थ हूँ.’ 

बता दें कि पिछले दिनों उनके कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया था, उसके बाद खुद का कोरोना टेस्ट करवाया.  मंगलवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाए गए.

अमित शाह भी कोरोना से संक्रमित 
गुजरे रविवार को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें भी मेदांता में भर्ती कराया गया था. शाह ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा, ‘ कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.’ 

येडियुरप्पा और शिवराज भी कोरोना से पीड़ित 
कोरोना वायरस के भाजपा के कई नेता पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. येडियुरप्पा जहां सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भारती कराया गया. वहीं पिछले 10 दिन से भोपाल के चिरायु अस्पताल में शिवराज सिंह का इलाज चल रहा है. मंगलवार को उनकी आई तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं.