Trinamool accuses Center of stopping Bengal funds Union Minister claims misuse of funds
केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के समय राजनीतिक हमले का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) की रैली में हमला हुआ है। दरअसल वे नंदीग्राम (Nandigram) में एक चुनावी रैली कर रहे थे।  इसी दौरान हमला हुआ है जिसमें बीजेपी का एक कार्यकर्ता घायल हुआ है। साथ ही हमले का आरोप टीएमसी पर लगा है। 

    बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान जब नंदीग्राम में एक चुनावी रैली कर रहे थे। इसी समय वहां हमला हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता घायल हो गया। जिसका नाम पूरन चन्द्र पात्रो बताया जा रहा है और वह नंदीग्राम-1 दक्षिण मंडल का युवा मोर्चा अध्यक्ष है। 

    ANI का ट्वीट-

    वहीं हमले के बाद घायल कार्यकर्ता को अस्पताल भेज दिया गया है. इस पूरी घटना के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने अर्धसैनिक बलों की संख्या में इजाफा कराकर चुनाव कराने की मांग कर दी है। इससे पहले उत्तरी 24 परगना में जगदल क्रूड बम से हमला हुआ था।