Nagpur MIDC Butibori Tank Explosion
नागपुर एमआईडीसी बुटीबोरी टैंक विस्फोट (फाइल फोटो)

    Loading

    वर्धमान: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के वर्धमान शहर (Burdwan City) में सोमवार को देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे (7 Year Killed) की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे शहर के सुभाषपल्ली इलाके में हुई।”वर्धमान के प्रभारी निरीक्षक पिंटू साहा ने कहा कि शेख अफरोज (सात) और शेख इब्राहिम (नौ) अपने घर के निकट खेल रहे थे, तभी वे एक थैले से टकरा गए, जिसमें देसी बम रखे हुए थे और बम फट गए।  

    उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। दो लड़के उन्हें वर्धमान राजकीय कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां अफरोज को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि इब्राहिम का इलाज चल रहा है। बम दस्ते को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच शुरू हो चुकी है। चुनाव से पहले धमाका होने से इलाके में तनाव पैदा हो गया है।  

    अफरोज के चाचा शेख फिरोज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इलाके के बच्चे हर रोज सुबह यहां खेलते हैं, लेकिन उनमें से दो बच्चे आज नहीं दिखे। (भाषा)