PM Modi
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2021) के मौके पर लोगों से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और कोविड-19 (COVID-19) महामारी से बचाव संबंधी सभी उपायों को अपनाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने लोगों से प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत करने और खुद को फिट रखने की भी अपील की।  

    प्रधानमंत्री की यह अपील ऐसे समय में आई है जब देश में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैलने लगी है और इसके मद्देनजर कुछ राज्यों को आंशिक लॉकडाउन जैसे सख्त कदम भी उठाने पड़े हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें कोविड-19 से मुकाबले के दौरान मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने और अन्य उपायों का पालन करने का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, प्रतिरक्षा शक्ति की मजबूती और फिट रहने के लिए हर संभव कदम उठाएं।” 

    पीएम मोदी का ट्वीट-

    उन्होंने कहा कि लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जैसे कई कदम उठा रही है।  

    उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से लड़ाई के लिए आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस सभी को स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले चिकित्सा जगत से जुड़े सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का भी अवसर है।  

    उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोध और नवोन्मेष को समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता का भी अवसर है। भारत में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में 1,15,736 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गई। इनमें से 630 और लोगों की मौत हो जाने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गई। (एजेंसी)