Gyanvapi Case
ज्ञानवापी मस्जिद केस (प्रतीकात्मक फोटो)

Loading

वाराणसी:  उत्तरप्रदेश के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा वाराणसी जिला अदालत (Varanasi District Court) में जमा की गयी ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट (Gyanvapi Survey Report) की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को हिन्दू और मुस्लिम पक्ष की ओर से कुल 11 लोगों ने आवेदन किया।   

दोनों पक्षों के 11 लोगों ने किए आवेदन

हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि वाराणसी के जिला जज ए. के. विश्वेश ने बुधवार को मुकदमे के पक्षकारों को सर्वे की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए आज दोपहर तक दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों ने आवेदन किया है। 

मामले में अब तक क्या हुआ

यादव ने बताया कि पक्षकारों को सर्वे रिपोर्ट की प्रतिलिपि या तो बृहस्पतिवार को अथवा सोमवार को अदालत खुलने के बाद मिल सकती है। हिंदू याचिकाकर्ताओं के यह दावा करने के बाद कि 17वीं सदी की मस्जिद का निर्माण पहले से मौजूद मंदिर के ऊपर किया गया था अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश दिया था। एएसआई ने 18 दिसंबर को सीलबंद लिफाफे में अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट जिला अदालत को सौंपी थी। 

(एजेंसी)