अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)
अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को असम और अरुणाचल प्रदेश की सरकारों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने सीमा विवाद सुलझाएं और एक शांतिपूर्ण तथा समृद्ध पूर्वोत्तर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करें। 

    शाह ने यहां असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं से जुड़े विवाद के समाधान के लिए आहूत दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों- हिमंत विश्व शर्मा और पेमा खांडू की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह कहा।

     

    गृहमंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से अधिकतम संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन किया। सूत्रों ने बताया कि शाह ने दोनों मुख्यमंत्रियों से सीमा विवाद जल्द से जल्द सुलझाने का आग्रह किया। 

    शर्मा और खांडू के बीच 15 जुलाई को हुई चर्चा के बाद, असम और अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा 12 समितियां गठित की गई थीं। इस बैठक में दोनों राज्यों ने ‘विवादित गांवों’ की संख्या 123 से घटाकर 86 करने का निर्णय लिया था और 15 सितंबर तक सभी मुद्दों का समाधान करने पर सहमति जताई थी।  (एजेंसी)