Ashok Gehlot says BJP nervous to Congress in Rajasthan Assembly Election
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Loading

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आगामी विधानसभा चुनाव पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के आगे BJP की दाल नहीं गल रही है। बीजेपी वाले घबराए हुए हैं।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास हमारे यानी की कांग्रेस खिलाफ बोलने का कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह यानी की बीजेपी बिना मुद्दों के मुद्दा बना रही है। बीजेपी वाले समझ गए हैं कि हमारी दाल गल नहीं रही है, हम इन्हें यानी कांग्रेस को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। पहलें हमने 10 गारंटियां दीं। अब हमने 7 गारंटियों की बात की है तो वह और घबरा गए हैं।

25 नवंबर को मतदान

बता दें कि राजस्थान में कुल 200 निर्वाचन क्षेत्र है। सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है। मतदान की तारीख 25 नवंबर 2023 है। नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 6 नवंबर था। सभी पांच राज्यों के विधानसभा के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम भी 03 दिसंबर 2023 जारी होगा।