Vote Counting
Representative image

Loading

नई दिल्ली : त्रिपुरा (Tripura), मेघालय (Meghalaya) और नागालैंड (Nagaland) में हुए चुनाव के रिजल्ट आज घोषित होंगे। खास बात तो ये है कि तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। ऐसे में बहुमत से अपनी सरकार बनने के लिए सभी पार्टी को 31 सीटों की जरूरत है। जो भी 31 के आकड़े को पार करेगा राज्य में उसकी सरकार बनेगी। ऐसे में सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

त्रिपुरा में 21 मतगणना स्थल

दरअसल, अगर हम त्रिपुरा इलेक्शन की बात करें तो त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद त्रिपुरा में मतगणना के लिए करीब 21 मतगणना स्थल बनाए गए हैं। साथ ही वहां किसी भी तरह की कोई घटना न हो इसलिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम भी किए गए हैं। बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी और इंडीजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन में हैं। सीपीआई(एम) और कांग्रेस ने भी मिलकर चुनाव लड़ा है। 

नागालैंड विधानसभा इलेक्शन 

नागालैंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट (Nagaland Assembly Election 2023 Result) गुरूवार यानी आज दोपहर तक घोषित होंगे। बता दें कि 27 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने के बाद आज कैंडिडेट्स के किस्मत का फैसला होना है। नागालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए कुल 183 उम्मीदवार हैं और उनमें सिर्फ चार महिला उम्मीदवार हैं।

मेघालय की 59 सीटों के लिए होगी मतगणना 

नागालैंड के साथ-साथ मेघालय में भी 27 फरवरी को वोट पड़े थे। बता दें कि वैसे तो मेघालय में भी 60 सीटें हैं, लेकिन आज मेघालय की 59 सीटों के लिए मतगणना होगी। क्योंकि मेघालय के पूर्व मंत्री यूडीपी उम्मीदवार एडीआर एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते सोहिओंग सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई थी। जिसके बाद 60 के बजाय 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई। बता दें कि मेघालय में भी मतगणना के लिए ऐसे ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।