
नयी दिल्ली. केन्द्रीय अन्वेषण अभिकरण (सीबीआई) (CBI Raid) ने 3,700 करोड़ रूपये से अधिक के अलग-अलग कथित बैंक धोखाधड़ी मामलों (Bank Fraud Case) के संबंध में बृहस्पतिवार को 100 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 30 प्राथमिकियों के आधार पर 11 राज्यों में छापेमारी की गई।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “ये छापेमारियां भारत में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको से मिली शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शुरू किये विशेष अभियान का हिस्सा है।”
In a nationwide special drive, CBI today conducted searches at over 100 places in 11 states/UTs in connection with more than 30 cases of bank fraud amounting to over Rs 3,700 crores: CBI
— ANI (@ANI) March 25, 2021
शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंकआफ इंडिया आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि ये छापेमारियां, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, पश्चिमी गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमडी, तिरुपति, विशाखापत्तमन, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर आदि में की गईं।