अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और जेपी नड्डा (Photo Credits-ANI Twitter)
अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और जेपी नड्डा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat Funeral) सहित सभी 13 लोगों को आज आखिरी विदाई दी जा रही है। सबसे पहले आज बिपिन रावत का पार्थिव शरीर बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित कई नेताओं ने रावत के आवास पर पहुंचकर उनके दर्शन किये हैं।

    ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रामदास आठवले, कांग्रेस नेता हरिश रावत,  हरियाणा के सीएम खट्टर, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद सहित कई नेताओं ने बिपिन रावत को आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है।

    राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि-

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।

    भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने दी श्रद्धांजलि-

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी-

    पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धांजलि दी-

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

    वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश के बहादुर बिग्रेडियर एल. एस. लिड्डर जिस प्रकार से दुर्घटना में गए हैं उससे देश को एक बहुत बड़ी हानि हुई है। अभी उनका प्रमोशन होने वाला था, वो देश की एक बड़ी कमान संभालने वाले थे लेकिन वो हमें बीच में छोड़कर चले गए। इसका हमें बहुत कष्ट है।

    उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह रावत ने कहा कि ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हम सभी बहुत दुखी हैं। उन्होंने हमेशा सेना के लिए काम किया। चाहे चीन के मामले हो या पाकिस्तान के मामले, हर मोर्चे पर हमेशा डट कर सामना किया। उन्हें अपनी जन्मभूमि से भी बहुत लगाव था।

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमने इतने अच्छे सैनिक को खो दिया है। हम आशा करते हैं कि परमात्मा उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें।