pm narendra modi
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव (Azamgarh-Rampur By-Election) में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसके अलावा त्रिपुरा में भी भाजपा (BJP) ने अपना परचम लहराया है। इन राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), समेत कई नेताओं ने पार्टी को इस जीत की बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।’

    त्रिपुरा में भजपा की जीत पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं त्रिपुरा के लोगों को भाजपा में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही मैं माणिक साहा जी को जीत की बधाई देता हूं। हमारी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करती रहेगी। मैं अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं।’

    वहीं, एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा, ‘उन सभी का आभार जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया। आंध्र प्रदेश, झारखंड, दिल्ली और पंजाब में हम लोगों के बीच काम करते रहेंगे और जनकल्याण के मुद्दे उठाते रहेंगे। 

    अमित शाह ने भी दी बधाई 

    उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा प्रदेश में स्थापित सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों में जनता के विश्वास की जीत है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह जी और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। वहीं, गृहमंत्री ने त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर कहा, त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर मुख्यमंत्री माणिक साहा जी व अन्य भाजपा प्रत्याशियों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई।  पीएम नरेंद्र मोदी जी के एक विकसित व समृद्ध नॉर्थ ईस्ट के संकल्प में पुन: अडिग विश्वास जताने हेतु त्रिपुरा की जनता का आभार। 

    बीजेपी के जीत जनता के विश्वास का प्रतीक 

    उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक है। इस प्रचंड जीत पर देवतुल्य जनता का आभार एवं कार्यकर्ताओं को बधाई।’

    2024 के चुनाव के लिए दूरगामी संदेश

    डबल इंजन की भाजपा सरकार की आजमगढ़ व रामपुर में डबल जीत प्रदेश की राजनीति में 2024 के चुनाव के लिए दूरगामी संदेश दे रही है।श्री घनश्याम सिंह लोधी जी एवं श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जी को बधाई! प्रदेश की जनता-जनार्दन का इस संदेश के लिए आभार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन!