आज केंद्र सरकार CAA पर SC में दाखिल करेगी अपना जवाब, कानून के खिलाफ अब तक 237 याचिकाएं हुई दायर

Loading

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर मिली बड़ी खबर के अनुसार आज यानी 2 अप्रैल को केंद्र सरकार (Central Goverment), सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपना जवाब दाखिल करेगी। बता दें कि, कोर्ट ने बीते 19 मार्च को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को 3 हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि, CAA के खिलाफ अब तक 237 याचिकाएं दायर हुई हैं। इन याचिकाओं में से 20 में कानून पर रोक लगाने की पुरजोर मांग की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। जिसमें CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं।

इस मामले बाबत अपनी पिछली सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा था कि, केंद्र सरकार को स्टे पर जवाब देने के लिए आज यानी 2 अप्रैल तक का समय दिया जा रहा है। उस पर आगामी 8 अप्रैल तक याचिकाकर्ता अपनी बात रख सकेंगे। जिसके बाद बेंच आगामी 9 अप्रैल को अगली सुनवाई करेगी।

जानकारी हो कि, केंद्र सरकार ने CAA लागू होने का नोटिफिकेशन बीते 11 मार्च को जारी किया था। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। इसके खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, असम कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने भी इस बाबत अपनी याचिका लगाई है।