CM Channi and PM Modi

    Loading

    नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी घमासान के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने आज प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से दिल्ली (Delhi) में मुलाकात की। बैठक में दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली।

    बैठक के बाद सीएम चन्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ सौजन्य भेंट थी, अच्छे माहौल में बातचीत हुई। मैंने उनसे तीन बिल का झगड़ा खत्म करने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि वो भी इसका हल ढूंढना चाहते हैं।”

    सीएम चन्नी ने कहा, “मैंने किसानों से उन्हें बात शुरू करने की बात की। मैंने कोविड की वजह से बंद हुए भारत-पाकिस्तान कॉरिडोर को तुरंत खोलने के लिए कहा है ताकि श्रद्धालु वहां जाकर अपनी श्रद्धा सुमन भेंट कर सकें।”

    सीएम चन्नी ने आगे कहा, “पंजाब में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होती है लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने इसे 10 अक्टूबर किया है। मैंने इसे अभी शुरू कराने का अनुरोध किया है।”