Congress chief spokesperson Randeep Singh Surjewala targeted the government over the increase in the repo rate

    Loading

    नयी दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत किए जाने के मुद्दे पर बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी का सामना कर रहे लोगों को अब ज्यादा मासिक किस्त भी देनी पड़ेगी।

    पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट किया,‘‘चार मई को रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाई, नतीजा- महीने भर में ईएमआई तीन से चार बार महंगी हुई। आज फ़िर रेपो दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाई गई, नतीजा-पहले ही महंगे कर्ज़ में फ़ंसे लोग, अब और ज्यादा ईएमआई की मार झेलने को मजबूर! महंगाई, बेरोजगारी और ख़ाली जेब के साथ महंगा क़र्ज़!”

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया। आरबीआई के इस कदम से ऋण महंगा होगा और कर्ज की मासिक किस्त यानी ईएमआई बढ़ेगी। इससे पहले, चार मई को आरबीआई ने अचानक से रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की थी। (एजेंसी)