file- photo
file- photo

    Loading

    नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चीन पर चर्चा की मांग को लेकर आज संसद में गांधी प्रतिमा (Gandhi statue) के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं को बुलाया। आज विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।  

    वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

    बता दें कि सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को बीजेपी ने घेर लिया था। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि देश की आजादी में बीजेपी के घर से एक कुत्ता तक नहीं मरा। इसके बाद बीजेपी के नेता उनपर आक्रामक हो गए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गेने भी जवाब में बीजेपी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा मैंने जो कहा वह सदन से बाहर था। यहां उस बात की चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।