corona
file photo

    Loading

    नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)ने बुधवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास लोगों को लगाने के लिए कोविड-19 टीके की 1.51 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त एवं शेष खुराकें (Corona Vaccination) उपलब्ध हैं। 

    मंत्रालय ने कहा कि सभी माध्यमों से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की अब तक करीब 39.59 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और 30,250 अतिरिक्त खुराकें भेजी जाने की तैयारी पूरी है। 

    उसने बताया कि बर्बाद हुए टीकों समेत अब तक कुल 38,07,68,770 टीके लगाए जा चुके हैं। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकीकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था। (एजेंसी)