Amit Malviya

    Loading

    नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय की शिकायत के बाद समाचार पोर्टल ‘द वायर’ के कार्यालयों और इसके संपादकों के आवासों पर की गई पुलिस छापेमारी की निंदा की है।

    पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘द वायर ने गलती मानी और जिस खबर को लेकर विवाद उठा था उसे वापस ले लिया। डिवाइस छीना जाना प्रतिशोध और धमकाने वाली कार्रवाई है। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि भारत विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में नीचे के 30 देशों में शामिल है।”

    दिल्ली पुलिस ने ‘द वायर’ के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और उप संपादक एम के वेणु के आवासों की, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय से संबंधित खबर के सिलसिले में सोमवार को तलाशी ली। (एजेंसी)