Crisis over the tea industry, the Tea Association of India states that prices in Assam and West Bengal decreased
File Photo

    Loading

    कोलकाता: भारतीय चाय संघ (Indian Tea Association) (टीएआई) (ITA) ने चाय (Tea) की कीमतों और उत्पादन में गिरावट पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही चाय उद्योग में संकट पैदा होने को लेकर आगाह किया है। टीएआई के महासचिव पी के भट्टाचार्य ने कहा कि, नवंबर के दौरान असम (Assam) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) दोनों में चाय की कीमतों में काफी गिरावट आई है।

    बागान मालिकों के इस निकाय ने कहा कि पैदावार से जुड़ी लागत में भी भारी वृद्धि हुई है। संघ ने कहा कि 2021 में कुल अनुमानित फसल 1,33 करोड़ किलोग्राम है, जो खराब मौसम की स्थिति और कीट-संबंधी समस्याओं के कारण 2020 के 1,40 करोड़ किलोग्राम से कम है।

    भट्टाचार्य ने कहा कि लगभग 28 प्रतिशत फसल का उत्पादन अक्टूबर और मध्य दिसंबर के बीच होता है। उन्होंने कहा कि कीमतों में गिरावट के साथ, मजदूरी भी बढ़ी है। (एजेंसी)