Election 2024 NDA tussle over seat sharing in Bihar
Election 2024

Loading

नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान शनिवार को हो चुका है। बिहार में  राजग यानी एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है। हालांकि इस बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 16 सीट दे दिया गया है। वहीं एनडीए में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति पारस की पार्टी को लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है। बिहार में  कुल 40 संसदीय सीट है। यहां बीजेपी का 4 क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन है। 

16 सीटों पर नीतीश की पार्टी लड़ेगी चुनाव

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि हमारी पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। 16 सीटों पर हमारी सांसद हैं। इस बार थोड़ा-बहुत फेरबदल के साथ 16 सीटें हमें मिल गईं।  इधर, पशुपति कुमार पारस ने भी हाजीपुर, समस्तीपुर और नवादा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

 सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा

पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा। हमलोग एनडीए की लिस्ट का इंतजार कर रहे, इसके बाद हमलोग कोई कदम उठाएंगे।  हालांकि, चर्चा पशुपति पारस की पार्टी को समस्तीपुर सीट देने की थी। लेकिन, उनके बागी तेवर के बाद कुछ बदलाव हो सकता है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा तीन और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दो सीट मांग रहे। इन्हें एक-एक सीट दिए जाने की बात सामने आ रही है।

उधर, चिराग पासवान की पार्टी भी पांच सीट पर मिलने का दावा कर रही है। मुकेश सहनी भी मुजफ्फरपुर समेत दो लोकसभा सीट चाह रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व जल्दी ही बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा कर देगी। 

NDA के शीट शेयरिंग का ये हो सकता हे फॉर्मूला

  1. BJP – 17
  2. JDU – 16
  3. लोजपा (रा.) – 5
  4. हम – 1
  5. राष्ट्रीय लोक मोर्चा- 1