PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    अगरतला: चुनावी बिगुल बजने के बाद त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने राज्य में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले अगरतला में घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने कहा कि लोगों का बीजेपी पर बहुत विश्वास है क्योंकि उन्हें लगता है कि भाजपा सरकार पारदर्शी है। राज्य में आतंकवाद समाप्त हो गया है और अब शांति और समृद्धि है।  

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में विधानसभा चुनाव से पहले घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों से चर्चा की। बीजेपी को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास हमारा मुख्य मुद्दा है। हमने पारदर्षिता के साथ काम किया है। पहले आतंकवाद यहां बड़ी समस्या थी लेकिन अब यहां आतंकवाद शून्य हो गया है। मैं जब भी कहीं जाता हूं तो लोग बोलते हैं कि अब उन्हें लगता है कि वो भी इस देश का हिस्सा हैं।  

    बता दें कि त्रिपुरा में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने 16 फरवरी को त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया है। चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने के बाद सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। त्रिपुरा में इस वक्त बीजेपी की सरकार है और पार्टी वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। मुख्यमंत्री माणिक साहा डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इस बार सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी।