
पुंछ. जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में पुंछ (Poonch) के सुरनकोट इलाके (Surankot area) में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। हालांकि, अभी तक इसमें किसी आतंकवादी के मारे जाने की खबर नहीं है।
सेना ने बताया कि सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरनकोट तहसील के सिंदराह और मैदाना में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसके तुरंत बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
J&K | Encounter breaks out between security forces and terrorists in Surankot area of Poonch
— ANI (@ANI) July 17, 2023
जम्मू स्थित सेना के व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, “खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने पुंछ के सुरनकोट तहसील के पास सिंदराह और मैदाना में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।”
कोर ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने भीषण गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 16-17 जुलाई की दरमियानी रात को सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)