bihar-train

Loading

नई दिल्ली/दानापुर: बिहार (Bihar) से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के आरा में लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (Mumbai LTT Special Fare SF Holi Special) की AC बोगी में बीते 26 मार्च की देर रात आग गई। इस जलती बोगी से कई यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से एक गाड़ी के AC बोगी में आग लगी। https://twitter.com/ANI/status/1772842992602128737

हालांकि वहीं घटना पर आज दानापुर DRM जयंत चौधरी ने बताया कि, “कल होली स्पेशल ट्रेन के एक कोच में आग लग गई थी। कोच को तुरंत अलग कर दिया गया। बाद में आग पर काबू पा लिया गया… कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि जिस कोच में आग लगी, उसमें कोई आरक्षण नहीं था… 4-5 ट्रेनों का मार्ग बदला जा सकता है।”https://twitter.com/ANI/status/1772843245795520825

दरअसल पूरा मामला बिहार के भोजपुर अंतर्गत दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के ‘कारीसाथ’ स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। जहां होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन की एसी बोगी में लगी है। ट्रेन 01410 होली स्पेशल दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी। खबर मिली कि, दानापुर से मुंबई जा रही होली स्पेशल में रात लगभग 2:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन के AC बोगी में आग लग गई।

होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, इस कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।