accident
File Photo

    Loading

    अंबाला (हरियाणा). दिल्ली (Delhi) जा रही एक निजी बस अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (Ambala-Chandigarh National Highway) पर सोमवार सुबह सड़क किनारे खड़ी दो अन्य पर्यटक बसों से जा टकराई (Accident), जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 अन्य यात्री घायल हो गए और उन्हें अंबाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसा तड़के हुआ, जब अधिकतर यात्री बसों में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान झारखंड के राहुल (21), उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार (22), छत्तीसगढ़ के रोहित कुमार (53) और मेना बाई (चार) के तौर पर हुई है। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हादसे में दो बसें इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं कि उन्हें क्रेन की मदद से राजमार्ग से हटाना पड़ा।

    दुर्घटनाग्रस्त तीनों बसें निजी थीं। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि जम्मू की ओर से आ रही बस दिल्ली की ओर जा रहे किसी वाहन से आगे निकलने की कोशिश में वहां खड़ी बसों से जा टकराई। इस बस का चालक मौके से फरार हो गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।