PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में जीत के बाद बीजेपी उत्साह में है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जोड़कर देख रही है। पार्टी का मानना है कि इसका पॉसिटिव असर पड़ेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly polls) में बीजेपी की जीत को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से जोड़ते हुए  बड़ा बयान दिया है। 

    अमित शाह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी की भारी जीत से ‘पूरी राजनीतिक तस्वीर’ बदल जाएगी। इस जीत का प्रभाव साल 2024 के लोकसभा चुनावों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

    बता दें कि अमित शाह रविवार को सूरत शहर और जिला बीजेपी द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। 2022 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का हवाला देते हुए। शाह ने कहा कि परिणाम गुजरात में पार्टी के गढ़ होने के प्रमाण थे। परिणामों से पता चला कि गुजरात के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के स्वागत के लिए तैयार थे।