Google
File Pic

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, NCLAT ट्रिब्यूनल ने अब Google के  अनुचित कॉमर्शियल कामों के लिए उसके खिलाफ 1,337 करोड़ रुपये का बड़ा जुर्माना लगया है. इस प्रकार NCLAT ने दरअसल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के फैसले को बरकरार रखा है। 

आयोग ने प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के मामले में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।  

वहीं अब NCLAT की दो सदस्यीय पीठ ने गूगल को निर्देशों का पालन करने और जुर्माना राशि 30 दिन के भीतर जमा करने को कहा है। गौरतलब है कि सीसीआई ने पिछले साल 20 अक्टूबर को गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के मामले में गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में शामिन होने को लेकर 1,337.6 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

नियामक ने कंपनी ने विभिन्न अनुचित व्यापार गतिविधियों से बचने और दूर रहने को भी कहा। प्रतिस्पर्धा आयोग के इस आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण में चुनौती दी गयी थी।