Nashik, Income Tax Department, Raid
नाशिक में आयकर विभाग का छापा

    Loading

    नयी दिल्ली. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने सोमवार को बताया कि केरल के दो खदान संचालकों के खिलाफ छापे के बाद आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये के अवैध आय का पता लगाया है। अज्ञात समूहों के कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पल्लकड़ और कन्नूर स्थित 35 परिसरों पर पांच जनवरी को छापा मारा गया।

    बोर्ड ने बताया कि पैरेलल बही-खाते, वास्तविक बिक्री की प्रविष्टि और नकद की रसीद आदि छापे में जब्त किए गए। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि खदान संचालक नकद में हुई बिक्री को बही-खाते में दर्ज नहीं कर रहे हैं और उसे अलग रख रहे हैं।

    बयान में कहा गया है कि इस साक्ष्यों की प्राप्ति से यह भी संकेत मिलता है कि संगठित तरीके से जमा नकदी का इस्तेमाल अचल संपत्ति खरीदने, व्यापार को नकद ऋण देने और अन्य व्यापार में बिना किसी रिकॉर्ड के निवेश करने में होता था। बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार, संपत्ति की खरीद में नकद भुगतान और बेनामी खातों में नकदी जमा किए जाने का साक्ष्य मिला है। (एजेंसी)