corona
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ एक तरफ भारत (India) में दिनोदिन ओमिक्रोन (Omicron) का खतरा बढ़ रहा है। वहीं बीते 24 घंटों में भारत में पिछले कोरोना वायरस (Corona Virus) के 6,987 नए मामले आए, 7,091 रिकवरी हुईं और 162 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

    इस तरह हम देखें तो देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हुई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ख़ास बात ये है कि 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर भी हो गए हैं। 

    स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,45,455 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,19,97,082 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

    जी हाँ स्वस्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के नुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 6,987 नए  मामले आए और 7,091 लोग ठीक हुए, वहीं162 लोगों की मौतें हुई हैं।  नए मामले के पाए जाने के बाद देश में एक्टिव मामले: 76,766, कुल रिकवरी: 3,42,30,354 और मृतकों की संख्या 4,79,682 हो गई है।  साथ ही अब तक ओमिक्रॉन के कुल  422 मामले पाए जा चुके हैं। 

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राष्ट्र के नाम अपने विशेष संबोधन में 3 बड़े एलान किए थे।  जिसके तहत अब अब 15 साल से 18 साल के बच्चों को कोरोना की जरुरी वैक्सीन मिलने जा रही है। वहीं पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वालों को भी बूस्टर डोज देने का भी बड़ा एलान कर दिया।