representative File Photo
representative File Photo

    Loading

    शिमला: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक विदेशी ट्रेकर के लापता होने की खबर है। हिमांचल प्रदेश स्थित कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच एक इजराइली ट्रेकर गुम हो गया है। बताया जा रहा है, यहां हम्प्टा (Hampta) के दर्रे में इजराइली ट्रेकर अपने एक दोस्त के साथ पैदल लंबी यात्रा कर रहा था। तभी उसका एक दोस्त इस इलाके में गायब हो गया। जिसका अभी तक कोई पता नही चल सका है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इजराइली ट्रेकर का पता लगाया जा रहा है। उसके खोजबीन के लिए पुलिस दल के साथ-साथ कुछ स्थानीय रहिवासियों की मदद ली जा रही है।

    खबर के मुताबिक युवान चोहन और रैन दोनों एक साथ ही लंबे पग यात्रा पर निकले हैं। युवान चोहन बीती रविवार की रात कोकसर पहुंच गया, लेकिन उसका दूसरा दोस्त रैन लापता हो गया है। उसने अपने दोस्त को काफी खोजा लेकिन उसका कोई पता नही चला। जिसके बाद गुमशुदा रैन के साथी प्रशासन को पूरी घटना की जानकारी दी। उसके बाद से ही इजराइली ट्रेकर की खोज बिन चालू है।

    आपातकालीन केन्द्र के अधिकारी ने बताया कि, इजरायली ट्रेकर रैन हम्प्टा ट्रेक पर कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले के बीच में गुम हुआ है। यहां काफी बड़े पहाड़ी इलाके व दर्रे हैं। लाहौल स्पीति जिला के दर्रों को दोनों इजरायली ट्रेकर पार कर रहे थे, तभी यह घटना घटित हुआ। विदेशी ट्रेकर को प्रशासन द्वारा सर्च आपरेशन चला कर ढूंढा जा रहा है।