FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

    Loading

    श्रीनगर: कश्मीर (Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) के कुछ हिस्सों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rains) हुई, जिससे सर्दी शुरू होने जैसे हालात बन गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  

    उन्होंने बताया कि घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, शोपियां और गुरेज इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के मीनामार्ग और द्रास में भी शुक्रवार रात से हिमपात हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है। 

    जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी हुई-

    पहलगाम में मौसम की पहली बर्फबारी हुई-

    बिजली विकास विभाग द्वारा पेड़ों की शाखाओं को समय पर काटे जाने से बिजली आपूर्ति में कम से कम व्यवधान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र में और बारिश का अनुमान जताया है।