modi-kishida

    Loading

    नई दिल्ली. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ( Japanese PM Fumio Kishida)  आज यानी शनिवार, 19 मार्च को अपने दो दिन के दौरे पर भारत (India) आ रहे हैं। इसके साथ ही वह 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि जापान के प्रधानमंत्री बनने के बाद फुमियो किशिदा का यह पहला भारत दौरा है। इसके साथ ही वे पहली बार PM मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। 

    पता हो कि जापान के प्रधानमंत्री बनने के बाद फुमियो किशिदा का यह पहला भारत दौरा होगा. साथ ही वे पहली बार PM मोदी से मिलेंगे। आज शाम 5 बजे दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात होगी। इस मीटिंग के दौरान वह मजबूत सैन्य सहयोग और चीन की बेल्ट एंड रोड के विकल्प का प्रस्ताव भी रख सकते हैं।

    गौरतलब है कि पिछला शिखर सम्मेलन अक्टूबर 2018 में टोक्यो में हुआ था। पता हो कि जापान, भारत को सहयोगी के रूप में और मजबूती से अब जोड़ना चाहता है। इसकी साफ़ वजह यह है कि भारत अब एक विशाल और उभरती आर्थिक शक्ति है।