Marxist Communist Party criticizes Bharat Jodo Yatra

    Loading

    नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) ने कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि इस यात्रा के तहत उसके शासन वाले केरल में 18 दिन बिताना और भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले उत्तर प्रदेश में दो दिन बिताना ‘भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लड़ने का अजीबो-गरीब तरीका’ है।

    इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि माकपा केरल में भाजपा की ‘ए टीम’ है। माकपा ने राहुल गांधी की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो या सीट जोड़ो। केरल में 18 दिन…उत्तर प्रदेश में दो दिन।”

    इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘अपना होमवर्क बेहतर करिये और यह जानिए कि इस यात्रा की योजना इस तरह से क्यों बनी। एक पार्टी से तुच्छ आलोचना हो रही है, जो भाजपा की ए टीम है।” (एजेंसी)