Mathura Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah case
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह (डिजाइन फोटो)

Loading

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) की कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह ( Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah) विवाद पर सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के शाही ईदगाह सर्वे वाले फैसले को खारिज करते हुए सर्वेक्षण पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर अंतरिम रोक बरकरार रहेगी। शीर्ष अदालत ने शाही ईदगाह के सर्वेक्षण पर उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका पर हिंदू संगठन भगवान श्री कृष्ण विराजमान जैसे अन्य से भी जवाब मांगा। 

याचिका में क्या था 

दरअसल, हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया था कि वहां कमल के आकार का एक स्तंभ है जोकि हिंदू मंदिरों की एक विशेषता है और शेषनाग की एक प्रतिकृति है जो हिंदू देवताओं में से एक हैं और जिन्होंने जन्म की रात भगवान कृष्ण की रक्षा की थी।