modi-gates

Loading

नई दिल्ली: आज यानी 29 मार्च को न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) द्वारा लिया गया एक रोचक इंटरव्यू ब्रॉडकास्ट किया है। इस ख़ास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी की बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।https://twitter.com/narendramodi/status/1773553627535208836

इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से कहा कि, हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो आई (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है।न्यूज एजेंसी ANI ने गुरुवार (28 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका टीजर जारी किया था। https://twitter.com/ANI/status/1773549263944818742

साइकिल चलाना नहीं सिखा, पर आज चला रहे ड्रोन
इस रोचक इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स PM मोदी से कहा कि, ‘टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए।’ इस पर PM मोदी ने मुस्कुराते हुए तपाक से कहा, ‘गांव में महिला मतलब भैंस चराएगी, गाय चराएगी, दूध दुहेगी।।। नहीं। मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। मैं इन दिनों ‘ड्रोन दीदी’ से बातें करता हूं। उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं।’

जब PM मोदी ने बिल गेट्स को दिखाई अपनी जैकेट
वहीं जब क्लाइमेंट चेंज के सवाल हुआ तो PM मोदी ने बिल गेट्स को अपनी जैकेट दिखाई और बताया कि यह रीसाइकिल मैटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, ‘हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं।’

जी-20 पर भी हुई बात
बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “जब मैं इंडोनेशिया में भी जी-20 में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इसपर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें मूल्य संवर्धन करेगी। जिससे आम जनता का इसपर भरोसा बनेगा।”

स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के पुराने ढर्रे पर हो बदलाव
बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा, मैंने 2 लाख आय़ुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से श्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ देता हूं। पहले शुरूआत में उन्हें लगता था कि डॉक्टर तो है नहीं मुझे देखे बिना कैसे बताता है? लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि तकनीक की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी उन्हें सही निदान दे रहा है। लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। जितना बड़े अस्पताल में होता है उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में हो रहा है। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है। मैं बच्चों तक श्रेष्ठ शिक्षा पहुंचाना चाहता हूं। शिक्षक की जो कमियां हैं मैं उसे तकनीक से भरना चाहता हूं। दूसरा बच्चों की रूचि दृश्यों में और कहानी सुनाने में है। मैं उस तरह की सामग्री बनाने की दिशा में काम कर रहा है।।। हमारे यहां कृषि क्षेत्र में भी मैं बहुत बड़ी क्रांति ला रहा हूं और मैं लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।”

कोरोनाकाल पर बोले PM मोदी
कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर PM मोदी ने कहा, ‘आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।’ इंटरव्यू के आखिर में PM मोदी ने बिल गेट्स से कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा और कई विषयों पर आज आपके साथ गप्पे मारने का मौका मिला।’


बिल: दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति

जानकारी दें कि, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीँ फोर्ब्स की मानें तो इनकी नेटवर्थ 131।3 बिलियन डॉलर करीब 10।94 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे साल 2000 तक CEO के पद पर भी रहे थे।

पहले भी हुई थी PM मोदी से मुलाकात

गौरतलब है की, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स हाल ही में जब भारत दौरे पर आए थे। तब इस दौरान उन्होंने दिल्ली में एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी। उस समय भी दोनों दिग्गजों के बीच इस कई वैश्विक मुद्दों और बदलाव के जरूरतों पर चर्चा हुई थी।