Corona is again intimidating in Delhi, 144 new cases surfaced, one more patient died
File Photo

    Loading

    चंडीगढ़. डेल्टा (Delta) से पांच गुना घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) भारत (India) समेत दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहा है। इस वायरस ने अब तक देश के आठ राज्यों को अपनी चपेट में लिया है। देश में अब तक 38 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें से रविवार को पांच राज्यों में पांच नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

    चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह युवक 22 नवंबर को इटली से लौटा था और 1 दिसंबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। आज फिर से युवक की कोरोना टेस्ट की गई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। युवक को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इटली का एक 20 वर्षीय युवक जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव बताया गया था, उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं उसके संपर्क में आए परिवार के सात लोगों में से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी और उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। वहीं बाकी दोनों लोगों में से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट आनी बाकी है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इटली से चंडीगढ़ लौटे युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट की रिपोर्ट शनिवार मिली थी और पता चला था कि वह ओमिक्रॉन से संक्रमित। अब उसकी फिर से टेस्ट की जा रही है। अगर उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उसे 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे 7 दिन के लिए संस्थात्मक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा, जब तक उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती।

    उल्लेखनीय है कि देश में अब तक 38 मामले मिल चुके हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा 18 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। वहीं राजस्थान में 9, गुजरात-कर्नाटक में 3-3, राजधानी दिल्ली 2 और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और केरल में एक-एक ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई है। सरकार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दे रही है। जोखिम वाले देशों समेत अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही हैं।