petrol
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डीजल (Diesel) की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, लेकिन इसके विपरीत आज पेट्रोल (Petrol) के भाव पूर्वत स्थिर रहे। अब इन सरकारी तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार डीजल में आई कमी के बाद दिल्ली में डीजल की नई कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर से घटकर 89.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

    गौरतलब है कि यह लगातार तीसरा दिन है जब डीजल की कीमत में कमी दर्ज की गई है। बीते तीन दिनों में डीजल की कीमत 60 पैसे कम हो गई है। हालांकि पेट्रोल फिलहाल जस का तस है। 18 जुलाई के बाद से पेट्रोल की कीमत में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर अभी स्थिर है।

    जानें क्या हैं आज के रेट :

    दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में आज इस प्रकार हैं। 

    शहर

    पेट्रोल

     

    डीजल

    दिल्ली

    101.84

    89.27

    मुंबई

    107.83

    96.84

    कोलकाता

    102.08

    93.32

    चेन्नई

    101.49

    93.84

     

     इधर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह आने वाले महीनों में संपत्ति की खरीद को कम करना शुरू कर देगा, जिससे जिंस की कीमतों में एक बार फिर कमी आएगी तथा डॉलर भी अब मजबूत होगा। फेडरल रिजर्व के इस फैसले के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर कच्चे तेल की कीमत मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच चुकी है।

    रोजाना सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम :

    गौरतलब है कि अब प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही इनकी नई दरें लागू हो जाती हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम अब लगभग दोगुना हो जाता है। 

    इन्हीं मानकों के आधार पर पर अब पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। वहीं डीलर-पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में अर्जित करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह साड़ी कॉस्ट भी जुड़ती है।

    ऐसे जानें कि कितना है, अब आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के रेट:

    अब आप भी पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर इसे भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।