
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मोदी ने चित्तौड़गढ़ में लगभग 7200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में यह बात कही। मोदी ने रिमोट के जरिए इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमने राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाईवे व रेलवे जैसे आधुनिक बुनियादी ढांचे पर बहुत फोकस किया है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो या अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे, ये राजस्थान में ‘लाजिस्टिक्स’ से जुड़े क्षेत्र को नई शक्ति देने वाले हैं।”
VIDEO | “Rajasthan has decided to save the state by bringing back BJP Government,” says PM Modi in his address at a public gathering in Chittorgarh, #Rajasthan. pic.twitter.com/KlMFqfrndY
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2023
उन्होंने कहा कि राजस्थान वह प्रदेश है जिसके पास अतीत की विरासत भी है, वर्तमान का सामर्थ्य भी है और भविष्य की संभावनाएं भी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की यह त्रिशक्ति देश का सामर्थ्य भी बढ़ाती है। मोदी ने कहा कि कल एक अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया। ‘‘मैं स्वच्छता आंदोलन को जन आंदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।”
VIDEO | “Rajasthan is a state that has legacy of the past, capability of the present and opportunity of the future,” says PM Modi in Chittorgarh, #Rajasthan. pic.twitter.com/H8YVRffx4E
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2023
मोदी ने कहा, ‘‘पूज्य बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते नौ साल में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है।” उन्होंने कहा, ‘‘आज 7200 करोड़ रुपए की जिन परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है उसमें भी इसका प्रतिबिंब है।” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभूतपूर्व अभियान चल रहा है।” इससे पहले मोदी ने विख्यात सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा अर्चना की। (एजेंसी)