Prime Ministe Narendra Modi Said Opposition also knows that NDA will form the government
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो )

Loading

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को जम्मू, बोधगया और विशाखापत्तनम में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IMM) के परिसरों का उद्घाटन करेंगे और 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

मोदी जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनमें सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, अभिकल्पना एवं विनिर्माण संस्थान (आईआईआईटीडीएम) कांचीपुरम, कानपुर में उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान (आईआईएस) और उत्तराखंड के देवप्रयाग एवं त्रिपुरा के अगरतला में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘देश भर में कौशल संबंधी बुनियादी ढांचे और शिक्षा के उन्नयन एवं विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।”

बयान में कहा गया है, ‘‘वह देश भर में केंद्रीय विद्यालयों (केवी) के 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश भर में पांच केवी परिसरों, एक एनवी परिसर और एनवी के लिए पांच बहुउद्देशीय सभागार की आधारशिला भी रखेंगे।” मोदी जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान परिसरों और इमारतों का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

(एजेंसी)