Positive decision about giving classical language status to Marathi soon, Center said this in Rajya Sabha
File

    Loading

    नई दिल्ली: सरकार (Central Government) ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि, मराठी भाषा (Marathi Language) को शास्त्रीय (क्लासिकल) भाषा (Classical Language) का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर विभिन्न मंत्रालयों के बीच विमर्श जारी है और जल्दी ही इस संबंध में सकारात्मक निर्णय होने की संभावना है।

    संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से मिले प्रस्ताव को साहित्य अकादमी के पास भेजा जाता है और इसकी एक प्रक्रिया होती है।

    उन्होंने कहा कि इस विषय पर गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के बीच विमर्श चल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में सकारात्मक निर्णय सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय भाषाओं और संस्कृति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इसने अब तक छह भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।