weather update, IMD alert
17 राज्यों में बारिश-ओले का अलर्ट (social media)

गर्मी के मौसम (Summer Weather) से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है जिसके चलते कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है

Loading

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम (Summer Weather) से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है जिसके चलते कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है आज 14 अप्रैल के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD Alert) ने मध्यप्रदेश -राजस्थान समेत 17 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

इन वजह से बदला मौसम का रूख

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ को ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंरचरण के रूप में देखा जाता है। वहीं पर सौराष्ट्र और कच्छ तथा आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यहां मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, विदर्भ, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जारी की है वहीं पर पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की आशंका जाहिर की है।

https://weather.com/hi-IN/weather/tenday/l/46+F+Rajasthan?canonicalCityId=e5dd75d4bda1b904700a3263ad146ad6461415e87aadb8e6fe11c6bce8294320

दिल्ली का मौसम

दो दिनों में राजधानी में जमकर बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जिसमें मौसम विभाग की मानें तो 14 और 15 अप्रैल को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी तो वहीं पर तेज हवाएं भी चल सकती है। इसके अलावा IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।